OpsBreaking

हरियाणा में नौकरी जॉइनिंग के लिए लगाई अजीबो गरीब शर्तें, पत्नी ,पिता ,ससुर से सत्यापित कराना होगा शपथ पत्र

हरियाणा में नौकरी जॉइनिंग के लिए लगाई अजीबो गरीब शर्तें, पत्नी ,पिता ,ससुर से सत्यापित कराना होगा शपथ पत्र
 

प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में की जा रही नियुक्तियों में अजीबो-गरीब शर्तें लगाई गई हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में की जा रही नियुक्तियों में नौकरी ज्वॉइन करने से पहले कर्मचारी से शपथ-पत्र लिया जा रहा है। इसमें भरवाया जा रहा है कि दहेज नहीं लिया, न लूंगा, दूसरी बीवी नहीं रखूंगा, नई पेंशन स्कीम अपनाऊंगा। नियुक्ति अस्थायी होगी। सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की वेरिफिकेशन करानी होगी। कोई प्रमाण-पत्र झूठा या नकली मिला तो नियुक्ति रद्द होगी। साथ ही कार्रवाई होगी।
पत्नी, पिता, ससुर से सत्यापित कराना होगा शपथ पत्र

अगर नवनियुक्त कर्मचारी की शादी हो चुकी है तो उसे शपथ-पत्र देना होगा कि शादी के समय दहेज नहीं लिया। शपथ-पत्र को पत्नी, पिता और ससुर के हस्ताक्षर कराकर सत्यापित भी कराना होगा।

* अगर नवनियुक्त कर्मचारी अविवाहित है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि शादी करते समय
दहेज नहीं लूंगा। न दहेज के रूप में किसी सामान की डिमांड करूंगा और न दहेज स्वीकार करूंगा। पहली पत्नी के जिंदा होते हुए दूसरी पत्नी (स्पाडज) नहीं रखूंगा। • नवनियुक्त कर्मचारियों को शपथ पत्र में देना होगा कि नई पेंशन स्कीम को अपनाएंगे। 15 दिन के अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा।

AROUND THE WEB

News Hub