भूमि के दस्तावेजों में त्रुटियां बता 14 हजार किसानों का फसल बीमा होल्ड पर

सीएससी (अटल सेवा केंद्र) से फसल बीमा कराने वाले जिले के करीब 14 हजार किसानों के प्रीमियम बैंकों ने होल्ड कर दिए हैं। भूमि दस्तावेजों में त्रुटियों का हवाला देते हुए प्रदेशभर के 50074 किसानों के नाम, मोबाइल नंबर व पॉलिसी नंबर सहित सूची जारी की है। उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने जिला सीएससी को पत्र के जरिये सुधारीकरण के निर्देश दिए हैं। वहीं बीमा प्रीमियम राशि रिफंड से किसानों में रोष व्याप्त है। उधर वर्ष 2023 के दौरान 3951 किसानों के खाते में प्रीमियम के करोड़ों रुपये लौटाए थे। दो साल से किसान विभिन्न दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। मामले में उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन को समाधान के निर्देश दिए हैं।
122133 हेक्टेयर रकबा की 51.13 करोड़ रुपये प्रीमियम राशि करवाई थी जमा
वर्ष 2023 के दौरान 68202 नरमा उत्पादकों ने 122133 हेक्टेयर रकबा की 51 करोड़ 13 लाख रुपये प्रीमियम राशि जमा करवाई थी। जिनमें 15006 किसानों को 51 करोड़ 63 लाख रुपये क्लेम जारी किया गया। जबकि फरवरी 2024 में 21661 किसानों के खातों में प्रीमियम के 12 करोड़ रुपये लौटाए थे। जिनके केसीसी से पहले प्रीमियम राशि काटी गई। जिसको पोर्टल में गड़बड़ी बताकर गुलाबी संडी से चौपट हुई नरमे की फसल से आर्थिक संकट झेल रहे किसानों को बैंकों ने झटका दिया था। इसके कारण अनेक किसान बीमा क्लेम नहीं ले पाए थे। उसी तरह रबी 2024 में सीएससी से करवाए गए अनेक किसानों के फसल बीमा को होल्ड किया है।
वर्ष 2024 में खरीफ फसल का 84864 किसानों ने 156186 हेक्टेयर रकबा का करवाया बीमा
पिछले साल वर्ष 2024 के दौरान जिले में 84864 किसानों ने 156186 हेक्टेयर रकबा में फसल बीमा के लिए 69 करोड़ 67 लाख से ज्यादा प्रीमियम राशि जमा करवाई है। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी व उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण की संयुक्त टीमों ने सर्वे की सूची भेजी है। जिसके आधार पर कंपनी बीमा क्लेम जारी करेगी। जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं।
सीएससी इंचार्ज को सुधारीकरण बारे लिखा है पत्र
जिन किसानों ने सीएससी से फसल बीमा करवाए हैं उनके दस्तावेज पेंडिंग का मैसेज है। जिला सीएससी इंचार्ज को पत्र लिखा है। बीते साल खरीफ फसल के प्रीमियम लौटाने के मामले में डीसी ने आपदा प्रबंधन को समाधान बारे निर्देश दिए हैं।"
- सतवीर सिंह, एएसओ उपनिदेशक कृषि कार्यालय सिरसा।