ब्लैक फिल्म लगी 15 गाड़ियों व दो निजी बसों के काटे चालान

जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एसएचओ शमशेर सिंह ने नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने सभी मुख्य चौराहों व मार्गों पर नाकेबंदी आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, ऐसे वाहनों को रुकवा कर उनके चालान काटे गए।
इतना ही नहीं दो निजी बसों में पर्दे लगाए हुए थे जिनको जुर्माना लगाया गया। गाड़ियों की ब्लैक फिल्म और जाली को तुंरत प्रभाव से उतरवाया गया। इस दौरान 12 निजी गाड़ियों और बसों सहित 15 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है। पुलिस पिछले एक सप्ताह से अभियान चलाए हुए है। जिसके तहत करीब 1560 स्कूली और अन्य वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 170 वाहन चालकों के चालान करते हुए 17 वाहन इंपाउंड किए हैं।
एसएचओ शमशेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करें। वहीं चेतावनी दी कि नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग का अभियान नियमित चलाएगी।