jind news:नई अनाजमंडी से नहीं हो पाया धान का उठान,गणतंत्र दिवस समारोह का बदला स्थान, पुरानी अनाजमंडी में होगा कार्यक्रम

कस्बे की नई अनाजमंडी से धान का उठान नही हो पाया। मंडी में धान की आवक अब भी हो रही है और मौसम खराब होने के कारण धान भीग भी गया था। उठान में देरी के कारण प्रशासन ने नई अनाजमंडी की जगह अब पुरानी अनाजमंडी में गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम को लेकर कई विभागों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। मंडी में साफ सफाई और गणमान्य लोगो को निमंत्रण देने के लिए नगरपालिका की ड्यटी लगाई गई है। नपा की सचिव पूजा साहू ने बताया कि मंडी से धान का उठान नही होने के कारण समारोह स्थल को नई की बजाए पुरानी अनाजमंडी में गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ सभी विभाग झांकिया भी निकालेंगे। नपा के कर्मचारी कार्यक्रम में आए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। 24 जनवरी को फूल रिहर्सल की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर जुलाना तहसीलदार और मार्केट कमेटी सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।