सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर दे रहे है दुकान-दुकान जाकर निमंत्रण

22 जनवरी को होने वाले कपास मंडी में पहले सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर बाजारों में दुकान-दुकान जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। श्री राम परिवार चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। निमंत्रण कमेटी ने बताया कि शहर के बाजारों में दुकान-दुकान पर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।
उचाना में सामूहिक विवाह महोत्सव का पहली बार किसी संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है। हर किसी को चाहिए कि वो जितना हो सकें सहयोग करें क्योंकि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। सभी के सहयोग से इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिडढ़ा पहुंचेंगे तो विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री पहुंचेंगे। सम्मानित अतिथि उचाना से विस चुनाव लड़ चुके नपा चेयरमैन विकास काला होंगे। इस मौके पर डॉ. सुरेश गुप्ता, रितिक गर्ग, बाबूराम मखंड, रमेश गोयल, लक्की गर्ग, पंकज चौधरी, तरूण, सचिन गर्ग, तुषार, अंकित मौजूद रहे।