OpsBreaking

हैप्पी कार्ड:चुनाव के बाद 49 हजार को नहीं मिल पाए हैप्पी कार्ड, आवेदक काट रहे डिपो के चक्कर

हैप्पी कार्ड:चुनाव के बाद 49 हजार को नहीं मिल पाए हैप्पी कार्ड, आवेदक काट रहे डिपो के चक्कर
 
happy card

सरकार की हैप्पी कार्ड योजना अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा देती है। जिसमें लाभार्थी 1 हजार किमी. मुफ्त सफर कर सकते हैं, मगर विस चुनाव के बाद 49 हजार आवदेकों के हैप्पी कार्ड अटके हुए हैं। पात्र बस स्टैंड के चक्कर लगा रहे हैं, दूर- दराज से आने वालों को बस किराया लगने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। जबकि 18 हजार लाभार्थी अपने कार्ड लेने नहीं आये, जिनको विभाग 4 से 5 फोन करवा चुका है।

हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 7 मार्च 2024 में शुरू की। लाभार्थी को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी होता है। जिसके जरिये लाभार्थी को वार्षिक एक हजार किमी. मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है।

65 हजार लोगों ने ही कार्ड एक्टिवेट करवाए
जिलेभर में एक लाख 31 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं, जबकि डिपो में 82 हजार स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हुए थे। जिनमें 65 हजार लाभार्थियों ने ही अपने हैप्पी कार्ड एक्टिवेट करवाए हैं। उधर 50 हजार से ज्यादा आवेदकों के स्मार्ट कार्ड
23 अक्टूबर के बाद नहीं पहुंचे है, इसलिए लोग बार-बार चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसी को मालूम नहीं कि कितने दिनों बाद स्मार्ट कार्ड पहुंचेगा। विस चुनाव में आदर्श आचार संहिता को देरी का कारण बताया जा रहा है।

हैप्पी कार्ड लेने नहीं आ रहे लोग

यह योजना उन लोगों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 1 लाख या फिर उससे कम है। कार्ड योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज में एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा करने की सुविधा है, लेकिन कार्ड लेने के लिए गरीब परिवारों के सदस्य किराया लगाकर बसों में बार- बार चक्कर लगा रहे हैं। जिससे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसी कारण 18 हजार से ज्यादा लाभार्थी फोन करवाने के बावजूद स्मार्ट कार्ड लेने नहीं पहुंचे हैं और स्मार्ट कार्ड धूल फाक रहे हैं।

कार्ड पहुंचने में देरी से परेशानी

* चुनाव के बाद स्मार्ट कार्ड पहुंचने में देरी हुई है। इससे पहले 82 हजार स्मार्ट कार्ड पहुंचे थे। जिनमें 18 हजार लाभार्थी बार- बार फोने कराने के बावजूद हैप्पी कार्ड लेने ही नहीं आ रहे है, जबकि जिनके कार्ड नहीं पहुंचे हैं वे चक्कर काटते हैं।" - रमेश जांगड़ा, इंचार्ज हैप्पी कार्ड ब्रांच रोडवेज डिपो सिरसा।