OpsBreaking

दिल्ली चुनाव में बसपा करेगी बेहतर प्रदर्शन : देशराज सरोहा बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया कुमारी मायावती का जन्मदिन

दिल्ली चुनाव में बसपा करेगी बेहतर प्रदर्शन : देशराज सरोहा बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया कुमारी मायावती का जन्मदिन
 
कुमारी मायावती

बसपा कार्याकर्ताओं द्वारा बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती का 69वें जन्म दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के रानी तालाब स्थित डॉ. अम्बेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बसपा के सभी जिला, विधानसभा, सैक्टर कमेटी, बूथ कमेटियों के पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव आजाद सहरावत, बसपा नेता एडवोकेट देशराज सरोहा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल ने की। बसपा नेताओं ने कहा कि बहन मायावती सर्व समाज की नेता हैं।

बहन जी ने देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की चार-चार बार सरकार चलाने का अनुभव है। बसपा महापुरुषों की विचारधाराओं की पार्टी है। बहन जी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद हर गरीब वर्ग के भूमिहीन लोगों को तीन-तीन एकड़ के सदा के लिए पट्टे देने का काम किया, बेघर लोगों को पक्के मकान देने का काम किया, बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया। आज देश के लोगों ने कांग्रेस व भाजपा को देख लिया है लेकिन कांग्रेस व बीजेपी ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। आज लोग बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। दिल्ली चुनाव में बसपा आपना बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। इस मौके पर सूरत सिंह, नरेश गौतम, लाला पुरषोत्तम दास बूरेवाला, राजेश मैहनदिया, राजेन्द्र, महेंद्र चावला, रामदिया, नरुद्दीन वकील, राजेश सिंघाना, रामकिशन, रामेश्वर, मिट्ठू गौतम, द्वारका फुलिया, मोहन, ओमप्रकाश, गौरव, सतपाल, रामफल गहलोत, सुरेश, दिलबाग आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।