OpsBreaking

वार्ड 3 में मकान में चोरी करने के आरोप में तीन आरोपी काबू

वार्ड 3 में मकान में चोरी करने के आरोप में तीन आरोपी काबू
 
तीन आरोपी काबू
Three accused have been apprehended for allegedly stealing from a house in Ward 3.

कस्बे के वार्ड 3 में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की, दीपक उर्फ बिल्लु, संजय वासी वार्ड नम्बर 4 जुलाना के रूप में बताई है। मुकेश शर्मा निवासी खरक कलां (भिवानी) हाल निवासी वार्ड नंबर 3 जुलाना ने एक शिकायत दी थी।

मुकेश ने बताया कि चोर घर से 40 हजार रुपये नकदी, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, 5 चांदी के सिक्के व 3 चांदी की अंगूठी चोरी करके ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना जुलाना में मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के दौरान जुलाना मंडी चौकी को सफलता हाथ लगी है

पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए एक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिस दौरान आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है पूछताछ में आरोपियों ने 5 चोरी की वारदात कबूल की हैं।

इसके अलावा आरोपियों ने मई माह 2024 में रात के समय दुर्गा मंदिर वाली गली में प्रदीप सुनार के घर से सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की थी। नवम्बर माह 2024 में रात के समय आरडी स्कूल के पास एक बंद मकान में ताला तोड़कर एक गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सोने का आइटम व नगदी चोरी की थी। नवम्बर माह 2024 में गांव शादीपुर जुलाना से एक मकान का ताला तोड़कर मकान में रात में प्रवेश करके नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए थे। आरोपियों ने रात के समय मुरथल व खरखौदा में रात के समय घर में चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने जुलाना में अन्य स्थानों पर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन मकान में कुछ नहीं मिला।