OpsBreaking

गोसाईं खेड़ा गांव के खेत से सोलर की मोटर चोरी, मामला दर्ज

गोसाईं खेड़ा गांव के खेत से सोलर की मोटर चोरी, मामला दर्ज
 
 Gosain Khera village

क्षेत्र के किनाना गांव में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गांव की महिला सरपंच कविता देवी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत हवन के साथ की गई। प्रतियोगिता में मीना ने प्रथम स्थान, अंजू ने दूसरा स्थान, पूजा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया।

महिलाओं को संबोधित करते हुए सरपंच कविता देवी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नही हैं। खेलकूद प्रतियोगिता का उदेश्य है कि महिलाए भी खेल के प्रति जागरूक होंगी और अपनी बेटियों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगी। इस मौके पर डा रामकुमार सैनी, जिले सिंह, रविंद्र, राजेश आर्य, पंचायत समिति सदस्य खुशबु देवी आदि मौजूद रहे।