Sirsa news: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 853 प्लाट धारकों में से 128 गायब, पीएम एवाई स्कीम से मिलने थे 2.50 लाख रुपए
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्लॉट धारकों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) 2.0 के तहत ढाई-ढाई लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। योजना में 853 परिवार चयनित थे। जिनको फैमिली आईडी सहित नगरपरिषद कार्यालय में अपने कागजात जमा करवाने थे। मगर नप प्रशासन फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान 725 पात्रों को तलाश पाया है। 128 प्लॉट धारकों का कोई अतापता नहीं है। जिसमें 66 महिला व 62 पुरुष आवेदक थे।
नगरपरिषद सिरसा में एमआईएस एवं योजना की नोडल ऑफिसर दिव्या बत्रा ने बताया कि सितंबर 2023 में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में 3340 आवेदन आए थे।
जिनमें 853 परिवारों ने प्लॉट हेतु आवेदन किए थे। 26 जून 2024 को हुडा सेक्टर 20 के पाट-3 में प्लॉट की अलॉटमेंट हुई। जिसमें किश्तों के जरिये आवेदक एक लाख रुपये राशि सरकार को जमा करवा रहे थे। जिसका विवरण उनके पास नहीं दिखता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत इन परिवारों को मकान निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान है। जिसके लिए प्लॉट धारकों की फिजिकल वेरिफिकेशन की गई। लेकिन 128 लोग अपने किराए के मकान छोड़ चुके हैं। उनके मोबाइल बंद हैं, जिससे ऐसे पात्रों की तलाश असंभव लगती है। इसलिए मुख्यालय को लिखा जाएगा। योजना बारे जानकारी लेने वाले नगरपरिषद कार्यालय में पहुंच रहे हैं।