सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन नशे से दूर रहने का दिया संदेश : प्राचार्य
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन नशे से दूर रहने का दिया संदेश : प्राचार्य
Jan 8, 2025, 08:33 IST
प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप दहिया, प्राचार्य रविंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन वह भी एक एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों के प्रति जिम्मेदारी और जवाब देही ज्यादा रहती है। उन्होंने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और युवाओं को इसके दुष्प्रभाव से बचाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह ने सिर्फ खुद नशे से दूर रहे बल्कि अपने परिवार और समाज में भी इसके खिलाफ अभियान चलाएं और बच्चों को नशे से दूर रहने की भी शपथ दिलाई। एनएसएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक धीरज, विनोद, सविता, अंजू इत्यादि मौजूद रहे।