OpsBreaking

नीट सुपर स्पेशियलिटी टेस्ट:स्पेशियलिटी के अनुसार ग्रुप में परीक्षा, दो ग्रुप में भाग लेने पर फीस भी दोगुनी

नीट सुपर स्पेशियलिटी टेस्ट:स्पेशियलिटी के अनुसार ग्रुप में परीक्षा, दो ग्रुप में भाग लेने पर फीस भी दोगुनी
 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नीट-सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2024 के लिए natboard.edu.in पर 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 27 फरवरी से 3 मार्च तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन 2019 की धारा 61(2) के अनुसार, नीट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) का आयोजन विभिन्न DM या MCh और DrNB सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के लिए किया जाता है. राज्य स्तर या इंस्टीट्यूशनल लेवल पर कोई परीक्षा इसके लिए आयोजित नहीं की जाती।

योग्यता : पीजी के साथ कमीशन में रजिस्टर्ड होना जरूरी

मेडिकल की पीजी डिग्री या पास सर्टिफिकेट (एमडी, एमएस, डीएनबी) या इसके समकक्ष कोई योग्यता

 सर्टिफिकेट सुपर स्पेशिएलिटी कोर्स के लिए पात्र आवेदित

स्पेशियलिटी योग्यता के अनुरूप होना चाहिए।

 नेशनल मेडिकल कमीशन या स्टेट मेडिकल कमीशन के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर दिखाना होगा।

परीक्षा पैटर्न: समूह में बांटकर होगी, अलग अलग पेपर

सूचना विवरणिका भी में पैटर्न या संरचना का विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा योजना में संशोधन की घोषणा की है। इसके अनुसार परीक्षा में दो विषयों के अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे। DM/DrNB क्रिटिकल केयर मेडिसिन और मेडिकल ऑन्कोलॉजी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे।

यह फीस स्ट्रक्चर : एक ग्रुप के लिए 3500 रुपए

प्रति समूह 3,500 रुपए का भुगतान करना होगा। जीएसटी से छूट दी गई है। परीक्षा ग्रुप वाइज होगी। इसमें एक से अधिक ग्रुप अपीयर होने के लिए फीस भी अधिक देनी होगी। एमडी पीडियाट्रिक्स योग्यता वाला उम्मीदवार जो मेडिकल और पीडियाट्रिक दोनों समूहों के लिए प्रश्न पत्रों में शामिल होना चाहता है, उसे 3500 + 3500 = रुपए का भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

 आवेदन की अंतिम तिथि- 24 फरवरी

 करेक्शन- 27 फरवरी से 3 मार्च तक

नीट एसएस एडमिट कार्ड- 25 मार्च

 नीट एसएस परीक्षा- 29 और 30 मार्च

 कटऑफ, रिजल्ट- 30 अप्रैल तक

News Hub