OpsBreaking

सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी

सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी
 
सैनिक स्कूल कुंजपुरा

देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल कुंजपुरा में छठी और 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होगी और आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जो 13 जनवरी तक चलेगी। स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा कक्षा छठी और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए होगी। अंतिम सीट संख्या पास-आउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर करेगी। कक्षा छठी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा तथा कक्षा 9वीं की परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा।

इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है। सैनिक स्कूल कुंजपुरा रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है जो मुख्य रूप से हरियाणा के लोगों को समर्पित है।
इसमें 67 प्रतिशत सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है। इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल-मई में होगी

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल-मई में करवाई जाएगी। एनआईओएस, स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार वर्ष में दो बार अप्रैल-मई व अक्टूबर-नवंबर में सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी और वोकेशनल पाठ्यक्रम के लिए सार्वजनिक परीक्षा करवाता है। एनआईओएस समाज के सबसे वंचित वर्ग की जरूरतों को पूरा करने वाली सबसे बड़ी खुली और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली है। एनआईओएस की अगली सार्वजनिक परीक्षाएं अप्रैल-2025 के महीने में शुरू होने वाली है। परीक्षा के लिए एनआईओएस प्रत्येक वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित करता है। अप्रैल-मई 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए भी सीबीएसई के स्कूलों में केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए जिन सीबीएसई स्कूलों को केन्द्र निर्माण के लिए अपनी सहमति देनी है वह दो जनवरी तक एनआईओएस के पोर्टल https://exams.nios.ac.in पर सहमति भेज सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य/संस्थानों के प्रमुखों को परीक्षा के संबंध में जानकारी भी साझा की गई है।