OpsBreaking

सिरसा में 5 एकड़ जमीन पर काटी अवैध कॉलोनी पर चला पिला पंजा

सिरसा में 5 एकड़ जमीन पर काटी अवैध कॉलोनी पर चला पिला पंजा
 

सिरसा के आसपास इलाकों में इन दिनों अवैध रूप से कॉलोनियां काटने के मामले उजागर हो रहे हैं। जिस पर डीटीपी विभाग ने भी अब सख्त रूख अपनाया। आज डिटीपी विभाग की टीम रामनगरिया-नटार रोड सिरसा के पास पहुंची। यहां पर पांच एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।

यहां पर पूरा सेक्टर बनाने की प्लानिंग चल रही थी। डीटीपी विभाग की टीम पीला पंजा लेकर पहुंची और बनाई गई ईंटों की सड़कों को उखाड़ दिया गया। वहीं पीने के पानी के लिए बिछाई गई पाइपलाइनों को भी बुलडोजर की मदद से उखाड़ दिया गया। जिला नगर योजनाकार सुनील की अगुवाई में टीम ने रामनगरिया नटार रोड पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया।

 विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ रामनगरिया नटार रोड पर पहुंची। जिला प्रशासन की ओर से बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। डीटीपी विभाग से बिना सीएलयू लिए कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां काटने का सिलसिला जारी है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी कॉलोनाइजर कॉलोनियां काट रहे हैं।

AROUND THE WEB