SIRSA News:बिजली निगम का एक्शन, 49 की कुंडी पकड़ी बिल नहीं भरने वाले 77 लोगों के मीटर उखाड़े
जिले में बिजली चोरी करने वाले और डिफाल्टर श्रेणी के उपभोक्ताओं पर निगम ने कड़ा रुख अपना लिया है। बिजली निगम की ओर से सिरसा में स्पेशल अभियान शुरू कर दिया गया है। इस महीने चले अभियान के पहले दिन ही निगम की टीमों ने शहर उपभोक्ताओं के यहां छापे मारे। जिसमें 49 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। जबकि 77 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लिए गए। इन उपभोक्ताओं में कुल 15 लाख 65 हजार रुपये की बिल राशि बकाया पड़ी थी। बार बार नोटिस देने के बाद भी ये बिल नहीं भर रहे थे। इसके अलावा टीमों ने 98 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिल भी भरवाकर करीब 16 लाख रुपये की रिकवरी भी की है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा। इसका परिणाम भी आ रहा है। जनवरी माह की बात करें तो निगम ने 21 करोड़ रुपये की रिकवरी की है। बिजली निगम की तरफ से सिरसा शहर के कुल 1169 बड़े डिफाल्टरों की सूचित तैयार करके 19 टीमों को सौंपी है। इनमें 1 करोड़ 94 लाख रुपये बकाया है।
साढ़े सात लाख रुपये जुर्माना लगाया
सिरसा सिटी में जहां निगम ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं को निशाने पर लेकर उनके कनेक्शन काटे। जबकि बाकी जिले में 15 टीमों ने चोरी पकड़ो अभियान चलाया। निगम की ओर से पहले दिन 19 टीमें शहर में कनेक्शन काटने के लिए उतारी गई। प्रत्येक टीम में 3-3 अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में भेजे गए। वहीं बिजली चोरी पकड़ने वाली 15 टीमों ने जिले के अलग अलग क्षेत्र से 49 जगह कुंडी पकड़ते हुए करीब साढे 7 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
935 सरकारी कनेक्शन भी समय पर नहीं भर रहे बिल
जिले में सरकारी विभागों में चल रहे 935 कनेक्शन के बिल भी समय पर जमा नहीं हो रहे। इसके लिए भी निगम को कनेक्शन काटने का नोटिस जारी
करना पड़ा है। जिसमें लघुसचिवालय, पब्लिक हेल्थ, स्ट्रीट लाइट इत्यादि के बिल शामिल है। कुल 14 करोड़ रुपये की बिल राशि बकाया है।
बिजली बिल नहीं भरने वालों और बिजली चोरी करने वालों पर अभियान चलाया जा रहा है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूचि तैयार कर रखी है। बिल नहीं भरने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।"
-धीरज कुमार, एक्सईएन सिटी बिजली निगम सिरसा।
चालू कनेक्शन वालों के 77 करोड़ रुपये बकाया
बिजली निगम की ओर से जिलेभर की बनाई गई डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूचि भी काफी लंबी चौड़ी है। जिले में चालू हालत के कनेक्शनों की बात करें तो 1 लाख 17 हजार उपभोक्ताओं ने समय पर बिल नहीं भर रखा है। इनमें 77 करोड़ रुपये बकाया है। जबकि कटे हुए कनेक्शन को साथ में जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा 1 लाख 49 हजार उपभोक्ताओं पर जाकर रुकता है। इस प्रकार कुल 131 करोड़ रुपये बकाया है।