OpsBreaking

हरियाणा में जीत के बाद BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी, ऑनलाइन पेमेंट ना कर Cash on delivery का Option दिया, BJP Jalebi sent to Rahul Gandhi

हरियाणा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजी है। यह पोस्ट बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 
 
BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई 1 किलो जलेबी

OPS breaking, BJP Jalebi sent to Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है। बीजेपी ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 48 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है।  हरियाणा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजी है। यह पोस्ट बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 

भाजपा ने एक पोस्ट शेयर किया

हरियाणा में चुनाव जितने के बाद BJP के होंसले बुलंद हो गए है।  खुद पे हुये पलटवारों का वो चुन चुन के हिसाब ले रही है।  अधिक जानकरी के लिए बता दे की कल चुनाव की गिनती शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में तो कांग्रेस आगे निकल गई थी, लेकिन बीजेपी ने जब बाजी पलटी तो सारा माहौल ही बदल गया और हरियाणा के इतिहास में पहली बार तीसरी बार लगातार सरकार बनाने वाली पार्टी के रूप में उभरी। बता दे की कांग्रेस के हाथ सिर्फ 37 सीटें लगी है।  भाजपा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भेजने का स्क्रीनशॉट लगा था।

कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना
रोचक बात ये निकलकर सामने आई है की बीजेपी ने जलेबी भेजते हुए पेमेंट भी नहीं किया और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बीजेपी ने जलेबी भेजते हुए लिखा है राहुल गांधी के लिए जलेबी'। बार बार कल से ये शब्द शोशल मिडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और राहुल गाँधी पर काफी जायदा तंज कसा जा रहा है। 

Image

बता दे की इस एक किलो जलेबी की कीमत 550 रुपये है, लेकिन टैक्स, पैकिंग चार्ज और जीएसटी लगाकर इसकी कीमत 609 रुपये हो गया था। बीजेपी का यह ऑर्डर डिलीवर हुआ या फिर नहीं, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन हरियाणा में हार के बाद जलेबी के नाम पर राहुल गांधी पर खूब तंज कसा जा रहा है।