OpsBreaking

VIVO Y300: VIVO Y300 की पहली सेल शुरू हो चुकी है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर मिल रहा है भारी छूट पर, जाने Vivo y300 के स्पेसिफिकेशन स्टोरेज के बारे में

VIVO Y300: VIVO Y300 की पहली सेल शुरू हो चुकी है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर मिल रहा है भारी छूट पर, जाने Vivo y300 के स्पेसिफिकेशन स्टोरेज के बारे में
 

न्यू Vivo Y300 5G के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट(online shopping site) फ्लिपकार्ट और अमेजन पर पहली सेल लाइव (first sale live Flipkart and Amazon)हो चुकी है। फोन को पहली सेल में ग्राहकों के पास अच्छे ऑफर्स(offers) के साथ खरीदने का मौका है। Smartphone बिक्री के लिए वीवो ई- स्टोर(Vivo e store) पर भी मौजूद है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स और फोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।

Vivo y300 offer storage variant ऑफर्स और स्टोरेज वेरिएंट

वीवो ने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट(storage variant में लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम(8GB RAM) और 128 जीबी वेरिएंट(128 GB variant) की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज (256 GB storage)वाला फोन 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन(Phantom purple, emerald green) और टाइटेनियम सिल्वर कलर(titanium silver color) मौजूद हैं।

पहली सेल में खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट(instant discount) दिया जा रहा है। साथ ही Vivo TWS 3e ईयरबड्स मुफ्त (ear bud free)में मिल रहे हैं। इनकी कीमत 1,499 रुपये है। यह डील केवल 30 नवंबर तक ही है। इसका फायदा लेने के लिए आपको जल्दी करनी होगी। इस सिम में खरीदारी करने पर आपको ₹2000 का इंस्टेंट कैशबैक और इयरबड्स फ्री मिलेंगे।

Vivo Y300 5G: स्पेसिफिकेशन(specification)

Vivo Y300 में 8GB रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम(ram octa core kavval com) Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर(processor) दिया गया है। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट(storage variant) मिलते हैं। स्टोरेज को यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से मेमोरी कार्ड (memory card)के जरिये बढ़ा भी सकते हैं। इसकी लिमिट 1 टीबी(1tb) तक है।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट(refresh rate) को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले(emulade display )दी गई है, जो 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस (pic brightness support)को सपोर्ट करती है और इसका रेजॉल्यूशन(regulation) 1080x2400 पिक्सल(pixel) है।

Vivo Y300 storage:वीवो के नए फोन में डुअल सिम सपोर्ट(dual sim support) और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम(operating system) है, जो FunTouch OS 14 बेस्ड है। 
Vivo y 300 camera: camera के लिहाज से इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 50MP का मेन कैमरा(men camera), f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा(portrait camera) और ऑरा लाइट(oralite) है। स्मार्टफोन में सेल्फी (smartphone selfie)के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo y300 security:सिक्योरिटी के लिए Vivo Y300 में इन-डिस्प्ले(in display) फिंगरप्रिंट सेंसर(display fingerprint sensor) दिया गया है। इसमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAH की बड़ी बैटरी दी गई है। 
Vivo y300 safety:पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इसमें IP64 रेटिंग भी मिली है। 

Vivo Y300 display :6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड, 120Hz

Vivo y300 processor:क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2

Vivo y 300 camera :50MP+2MP, 32MP

Vivo y300 battery:5,000 mAh, 80W

News Hub