OpsBreaking

Samsung galaxy z fold 6 special edition: सैमसंग टैंक कंपनी ने सैमसंग का Samsung galaxy z फोल्डेबल 6 फोन लॉन्च किया जाने रेट सहित स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy z fold 6 special edition: सैमसंग टैंक कंपनी ने सैमसंग का Samsung galaxy z फोल्डेबल 6 फोन लॉन्च किया जाने रेट सहित स्पेसिफिकेशन
 

कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition को ग्लोबल मार्केट(global market) में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन(foldable smartphone Samsung) Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले पतला और हल्का है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसके कुछ फीचर्स के साथ- साथ कैमरा सिस्टम और डिस्प्ले(display camera system) में भी बदलाव किए हैं। कंपनी ने फिलहाल इस फोल्डेबल स्मार्टफोन(smartphone foldable) के स्पेशल एडिशन(special edition) को सिर्फ दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। यहां हम आपको इस special edition smartphone rate और खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी देर रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition  rate 

Samsung Galaxy Z Fold 6  Edition को  करीब 1,70,000 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन को फिलहाल सिंगल (single variant)16GB रैम और 512GB स्टोरेज(storage) के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन को black shadow) कलर ऑप्शन(color option) के साथ market में उतारा है 


इस फोल्डेबल फोन(foldable smartphone) की दक्षिण कोरिया में बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट(official website) के साथ ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म(online retail platform) जैसे T Direct Shop, KT, Eu+ से ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन के साथ बॉयर्स को सैमसंग(Samsung) के दूसरे प्रोडक्ट (product)जैसे Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 Pro, और Galaxy Tab S10 Ultra पर डिस्काउंट (festival season discount)मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition क्या है खासियत।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Editions में ऑरिजनल फोन(original smartphone के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8-इंच का इंटरनल(internal) और 6.5-इंच का  out display जोड़ा गया है। Galaxy Z Fold 6 smartphone में 6.3-इंच का एक्सटरनल(external) और 7.60-इंच का इंटरनल डिस्प्ले (internal display)दिया गया था। आस्पेक्ट रेश्यो (aspect ratio)की बात करें तो आउटर डिस्प्ले(outr display) का 21:9 और इंटरनल डिस्प्ले (internal display)का 20:18 है।

सैमसंग के स्पेशनल एडिशन मॉडल (Samsung space nal addition model)को बेहतर इर्गोनोमिक्स(agronomics) के साथ launch किया गया है। Samsung का बताना है कि यह original galaxy z fold6 के मुकाबले 1.5mm पतला और 3g हल्का है। नए फोन 10.6mm थिक और 236 ग्राम भारी है। कैमरा फीचर्स(camera features) की बात करें तो इसमें 200 megapixel का कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप(camera setup) के दूसरे camera lens में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर (processor)दिया गया है, जिसके साथ 16GB की raim और 512GB storage दिया गया है। इके साथ ही Samsung का यह फोन Galaxy AI सपोर्ट के साथ आएगा। यानी फोन में यूजर्स सैमसंग (Samsung users) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) का सपोर्ट मिलेगा।