REALME GT 7 PRO: रियलमी टेक कंपनी ने भारत में फ्लैगशिप रियल gt7 प्रो स्माटफोन को लांच कर दिया है जाने स्पेसिफिकेशन सहित रेट ऑफर
रियलमी gt7 प्रो: रियलमी टेक कंपनी(realme take company) ने भारत में अपने फ्लैगशिप रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन(realme GT 7 Pro smartphone ) को बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च कर दिया है कंपनी लेटेस्ट फोन(realme take company latest smartphone) को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर (eight alit processor)के साथ मार्केट में लेकर आई है फोन अंडर वाटर फोटोग्राफी फीचर के साथ लांच किया गया है जो फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बेहद खास बनता है इसमें फोटोग्राफी(realme GT 7 pro photography के शौकीन लोगों के लिए खास ख्याल रखा गया है फोन फास्ट चार्जिंग चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Realme GT 7 Pro: realme GT 7 Pro price and offer
Realme GT 7 pro दो स्टोरेज वेरिएंट(two storage variant realme GT 7 Pro) में लॉन्च हुआ है। 12GB + 256GB की कीमत बैंक ऑफर(realme GT 7 Pro Bank offer) के बाद 56,999 रुपये है। जबकि 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट(storage variant) 62,999 रुपये में आया है। मार्स ऑरेंज(Mars orange) और गैलेक्सी ग्रे कलर में मौजूद फोन 28 नवंबर से प्री-बुक सेल(pre book sel) पर आने वाला है। साथ ह 29 नवंबर से Amazon, realme की वेबसाइट(website) और ऑफलाइन स्टोर(offline Store) से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Realme GT 7 Pro specification: स्पेसिफिकेशन
Realme GT 7 Pro display-लेटेस्ट स्मार्टफोन(display latest smartphone) में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस(pic brightness) 6500 निट्स की है। फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है। इसे IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है।
Realme GT 7 Pro processor- GT 7 Pro भारत में पहला ऐसा फोन है, जो लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon)8 एलीट प्रोसेसर (Elite processor)से लैस है, जिसे एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।
Realme GT 7 Pro battery and charging- फोन में 120W फास्ट चार्जिंग(fast charging) को
सपोर्ट करने वाली 5,800 mAh की बैटरी है। यह चाइनीज वेरिएंट (Chinese variant)की तुलना में छोटी है। कंपनी ने बैटरी के बारे में दावा किया है कि यह 0-100 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में ही चार्ज हो जाती है।
मेमोरी-फोन दो रैम(memory phone to Ram)/स्टोरेज कॉम्बिनेशन(satori's combination) में मिलता है, जो कि 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज हैं।
Realme GT 7 Pro OS- इसमें एंड्रॉइड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन है।
Realme GT 7 Pro camera quality - Realme GT 7 Pro में OIS के साथ 50MP IMX906 प्राइमरी कैमरा(primary camera), 50MP IMX882 3x पेरिस्कोप लेंस (pariscope Lance)और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस(ultra wide angle lens) है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का Sony सेंसर मिलता है।
दूसरे फीचर्स(realme GT 7 Pro second features)- फ्लैगशिप फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(display fingerprint sensor), OReality ऑडियो, हाई-रेज ऑडियो(high range audio), डुअल VC हीट डिसिपेशन(heat DC patient), X- एक्सिस लीनियर मोटर(Axis linear motor) और स्टीरियो डुअल स्पीकर(saterio dual speaker) हैं। गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए GT बूस्ट मोड भी है।
कनेक्टिविटी(realme GT 7 Pro connectivity)- फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ(Wi-Fi Bluetooth)
5.4, GPS, NFC और चार्जिंग(charging) के लिए USB टाइप-C पोर्ट(C type port) मिलता है।