Oppo find x8:Oppo find x8 smartphone होने वाला है चंद दिनों में लॉन्च, डेट का हुआ खुलासा,जाने फ्लैगशिप फोन का रेट सहित स्पेसिफिकेशन
Oppo find X8: oppo find X8 series और color OS 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है लांच होने से पहले ही कंपनी ने आने वाले सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। इसे भारत में भी चंद दिनों में कंपनी लेकर आ रही है फ्लैगशिप लाइन के कैमरा फीचर्स के बारे में कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है तथा ऑफिशल वेबसाइट पर कंपनी ने इसके लिए कैंपेन चला रखा है पिछले महीने चीन में ओप्पो फाइंड x7 लाइन के सक्सेसर के तौर पर ओप्पो फाइंड x8 को लांच किया जा चुका है।
ओप्पो फाइंड x8 (oppo find x8)होगा 21 नवंबर को भारत में लॉन्च
OPPO Find X8 सीरीज और ColorOS 15 ग्लोबली 21 नवंबर को सुबह 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। Oppo find X8के लिए कंपनी इंडोनेशिया के बाली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। भारत में इस सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंसिटी(MediaTek damay City) 9400 चिपसेट(chipset) के साथ लाए जाने की उम्मीद है।
OPPO Find X8 सीरीज के स्पेक्स (कन्फर्म)
oppo find X8 display: फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें
अल्ट्रा-नैरो(ultra Nero) 1.45mm सिमेट्रिकल(symmetrical) बेजल होगा। वहीं, Find X8 Pro में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा।
Oppo find X8 camera: इसमें Hasselblad पावर्ड डुअल- पेरिस्कोप कैमरे(periscope camere) होंगे। OPPO का कहना है कि यह सेटअप ग्लोबली(globali set) पहली बार लॉन्च किया गया है।
Oppo find X8 Pro battery: फोन में 5,630mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरीsilicon carbon battery होगी, जबकि Find X8 Pro में 5,910mAh की बड़ी बैटरी होगी।
Oppo find X8 Pro smartphone color: वनीला मॉडल(Vanilla model) के स्टार ग्रे(star grey) और स्पेस ब्लैक कलर(space black color) में आने की पुष्टि हुई है, जबकि OPPO Find X8 Pro स्पेस ब्लैक(space black) और paral wahit color में उपलब्ध होगा।
OPPO Find X8 सीरीज में एक नया kavik photo button
क्विक बटन (quick photo button)होगा। इससे क्विक फोटो(quick photo), zoom in करने जैसे कंट्रोल(control) मिलेंगे।