OpsBreaking

Oneplus 13: 6000 MAH बैटरी,32 एमपी सेल्फी कैमरा और 100 w चार्जिंग के साथ लांच हुआ वनप्लस का यह फोन जाने स्पेसिफिकेशन

Oneplus 13: 6000 MAH बैटरी,32 एमपी सेल्फी कैमरा और 100 w चार्जिंग के साथ लांच हुआ वनप्लस का यह फोन जाने स्पेसिफिकेशन
 
OnePlus 13

Oneplus 13 :वनप्लस टेक कंपनी ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 इस टाइम लॉन्च कर दिया है फोन को कंपनी कई अपग्रेड खूबियों के साथ मार्केट में लेकर आई है नए क्वाड- कर्व्ड डिस्पले पैनल की बदौलत फोन पहले से बहुत ज्यादा प्रीमियम लग रहा है इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8एलीट चिपसेट और रेडीजाइन्ड कूलिंग सिस्टम भरा गया है।
स्मार्टफोन को कुछ ही दिनों में भारत और ग्लोबल भी लॉन्च किया जाएगा आईए जानते हैं जानते हैं वनप्लस 13 की कीमत स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी


प्राइस और अवेलेबिलिटी(price and availability)

चीन में वनप्लस 13(oneplus 13) की कीमत अपने पिछले वर्जन से थोड़ी ज्यादा है। याद दिला दें कि वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत RMB 4,299 (50,700 रुपये) थी और नई शुरुआती कीमत पहले की तुलना में RMB 200 ज्यादा है। फोन आज यानी 1 नवंबर से बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध है। इसे ब्लू वीगन(blue began) लेदर बैक(leather bag), व्हाइट मैट(white mate) ग्लास बैक(glass back) और ब्लैक वुड-टेक्सचर्ड ग्लास कलर(black wood textured  glass) में लिया जा सकता है।

इसके 12GB/256GB वेरिएंट(variant) की कीमत RMB 4,499 (Rs. 53,200) रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट( top variant) 24GB/1TB RMB 5,999 (Rs. 70,900) रुपये में चाइना (China rate)में खरीदा जा सकता है। 12GB/512GB को oneplus company RMB 4,899 (Rs. 57,900) में लेकर आई है। 16GB/512GB variant को RMB 5,299 (Rs. 62,600) में चाइना में उतारा गया है।

Oneplus 13 all specification

Oneplus 13 display

फोन में 6.82 इंच का 2K रिजॉल्यूशन LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस (pic brightness)4,500 निट्स है। इसे बेहतरीन क्वालिटी(smart quality) और ब्राइटनेस(smart quality brightness) के लिए DisplayMate A++ सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

Oneplus 13 smartphone
Storage
 

Oneplus 13 smartphone में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन(latest Snapdragon) 8 एलीट चिपसेट(Elite chipset) है, जिसमें ओरियन कोर(Orion core) हैं। इसे अधिकतम 4.32GHz क्लॉक स्पीड के साथ AnTuTu पर 3.1 लाख से अधिक का स्कोर मिला है। इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज(Ram storage) है। बेहतर थर्मल (thermal)के लिए 9,925mm2 वेपर चैंबर मौजूद है।


Oneplus 13 smartphone camera quality

Oneplus 13 smartphone में OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 मेन कैमरा सेंसर(men camera sensor) और BK रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट(recording support), 3X ऑप्टिकल जूम (optical zoom)के साथ 50MP पेरिस्कोप कैमरा (Periscope camera)और 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा(ultra wide angle camera है। Selfie and front cameraके लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है।

Oneplus 13 smartphone battery

Oneplus 13 smartphone में 6,000mAh की battery है जो 100W वायर्ड चार्जिंग(wild charging) के साथ 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है। वनप्लस 13 50W wireless charging को भी सपोर्ट (support)करता है।

Oneplus 13 smartphone all features

Oneplus 13 smartphoneपानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP69 की rating) मिली हुई है। इसमें सिक्योरिटी(security) के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर(ultrasonic fingerprint sensor) मौजूद है।