Mahindra veru lcv: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने Mahindra veru lcv सेगमेंट में भारत में लॉन्च किया , जाने कीमत सहित फीचर्स
भारतीय बाजार(Indian market) की प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ओर से कमर्शियल वाहन सेगमेंट(commercial vahan segment) में नए वाहन को लांच कर दिया गया है जिसका नाम महिंद्रा वीरू है महिंद्रा वीरू(Mahindra veru) को कंपनी की ओर से कई तरह के जबरदस्त फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च किया गया है आईए जानते हैं इस खबर के माध्यम से पढ़कर।
महिंद्रा वीरू के फीचर्स (Mahindra veru all features)
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की तरफ से इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च (Mahindra verito variant launch)किया गया है जिसमें ड्राइवर सीट स्लाइड(driver seat slide facility) और रीक्लिन के साथ ही फ्लैट फोल्ड सिट, दरवाजे का आर्म रेस्ट(arm rest window), मोबाइल डॉक(mobile , पियोनो ब्लैक क्लस्टर(piano black cluster) बेजेल ,ड्राइवर एयरबैग(driver air bag facility), हीटर (heater facility)और एक फास्ट चार्जिंग यूएसबी सी टाइप(fast charging charging USB c type) 26.03 सेंटीमीटर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट(touch screen infotainment) रिवर्स पार्किंग कैमरा(reverse parking camera) तथा स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स(steering mountain controls ) और पावर विंडो जैसे फीचर्स( Mahindra veru features) इस वाहन में दिए गए हैं।
महिंद्रा वीरू का इंजन।(Mahindra veru engine)
Mahindra veru ka कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसे डीजल और सीएनजी(diesel and CNG engine ) के विकल्प के साथ लाया गया है। जिसमें 1.5-लीटर mDI डीजल इंजन(diesel engine) दिया गया है जिससे 59.7 किलोवाट की पावर(kilowatt power) और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क(Newton metre truck) मिलता है। वहीं सीएनजी(CNG) के साथ इसमें मिलने वाले इंजन से 67.2 किलोवाट की पावर (kilowatt power)और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Mahindra veru क्षमता और साइज
महिंद्रा के Mahindra veru को सीबीसी(CBC), स्टैंडर्ड डेक (standard dekh)और हाई डेक कार्गो (Hi-dekh cargo)के लिए बनाया गया है। जिसके एक्सएल 2765 मिमी, एक्सएक्सएल 3035 मिमी(xxl 3035 mm) है। डीजल(diesel) में इसकी भार उठाने की क्षमता 1.6 टन और 1.55 टन है, जबकि सीएनजी वर्जन(CNG version) की क्षमता 1.5 टन और 1.4 टन है।
महिंद्रा वीरू की कीमत।(Mahindra veru all variant rate)
महिंद्रा ने Mahindra veru शुरुआती एक्स शोरूम कीमत(X showroom rate 7.99 लाख रुपये रखी है। इस कीमत पर इसके वी2 सीबीसी एक्सट्रा लार्ज वेरिएंट(CBC extra large variant) को खरीदा जा सकता है। वहीं इसके वी6 एसडी एक्सएक्सएल वेरिएंट(xxl variant) की एक्स शोरूम कीमत(X showroom rate) 9.56 लाख रुपये रखी गई है।