iQOO13: 3 दिसंबर को हो रहा है भारत में iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन सहित रेट।
IQOO13 स्मार्टफोन थोड़े दिन पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च हुआ था अब कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने जा रही है इसे भारतीय बाजार में 3 दिसंबर को लांच कर दिया जाएगा फोन को कंपनी क्वाल काम की लेटेस्ट चिप के साथ मार्केट में लेकर आ रही है स्मार्टफोन फ्लेक्सिप सेगमेंट मे मार्केट में नजर आएगा।
IQOO13 DISPLAY
IQOO टेक कंपनी ने दावा किया है कि दुनिया की पहली q10 2k अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी
जो 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।
IQOO13 SOFTWARE
IQOOके अनुसार IQOO 13 को 4 साल के एंड्राइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिले होंगे.
IQOO13 CAMERA
इसमें रियल पैनल पर 50mp imx 921 प्राइमरी, 50mp sony100mm पोट्रेट लेंस और 50 एमपी का अल्ट्रावायलेट ली मिलेगा।
IQOO13 COLOR OPTION
IQOO13 नार्डो ग्रे रंग में उपलब्ध होगा
IQOO13 बैटरी चार्जिंग
IQOO13 मैं 120 w fast charging and 60 000 mah battery
IQOO13 मेक इन इंडिया
IQOO नेपुष्टि करते हुए बताया है कि IQOO13 पूरी तरह से मेड इन इंडिया होने वाला है इसे वो के ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में बनाया गया है।