OpsBreaking

डेरा जगमाल वाली के श्रद्धालुओं  ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग

डेरा जगमाल वाली के श्रद्धालुओं  ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग
 

डेरा जगमालवाली के गद्दीनशीन वीरेंद्र ढिल्लो के खिलाफ डेरे की संगत के स्वर लगातार मुखर होने लगे हैं। डेरे में वीरेंद्र ढिल्लो की अनैतिक गतिविधियों को लेकर मंगलवार की सुबह डेरे के श्रद्धालुओं ने जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।

डेरे के संत प्रमुख रहे वकील साहब सेवा समिति रजि. दिल्ली के उपप्रधान संजय गुर्जर ने आरोप लगाते हुए बताया कि डेरे के संचालक वकील साहब के चोला छोड़ने के बाद कुछ तथाकथित लोगों की मिलीभगत से वीरेंद्र ढिल्लो ने गद्दी पर जबरन कब्जा कर लिया। वीरेंद्र न तो डेरे का साधु था और न ही डेरे से उसका कोई लेना देना था।

वह सिर्फ मैनेजर साहब की गाड़ी का चालक था। वीरेंद्र ढिल्लो को गद्दी पर बैठाने के बाद से संगत में भारी रोष है। संजय गुर्जर ने बताया कि वीरेंद्र ढिल्लो व उसके भाई ने डेरे में गोली चलाई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

AROUND THE WEB

News Hub