OpsBreaking

फिरौती मांगने व झूठे यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर जबरन वसुली करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया काबू

फिरौती मांगने व झूठे यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर जबरन वसुली करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया काबू
 
jind news

थाना पिल्लूखेडा की टीम ने फिरौती मांगने व झूठे यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर जबरन वसुली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दशरथ निवासी पिल्लूखेड़ा मंडी के रूप में हुई है। इसी मामले में शामिल एक महिला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
जानकरी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई अनील कुमार ने बताया कि गत 10 सितंबर 2024 को साहिल मंगला निवासी पिल्लूखेड़ा मंडी ने पुलिस को एक शिकायत दी कि उसके पिता रोशन लाल मंगला वर्ष 2017 से अधरंग की बीमारी से पीड़ित हैं उनकी बीमारी का फायदा उठाते हुए अमरावली खेड़ा निवासी संजय ने उससे और उसके परिवार से फिरौती की मांग की। इस प्रकरण में एक महिला भी शामिल है।

हाल ही में एक महिला ने उनके घर में जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने लगी। वहां मौजूद व्यक्तियों के सतर्कता के कारण उसे घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। उस महिला ने उन्हें झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस मकसद को अंजाम देने के लिए जेल में बंद दशरथ नामक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि उसने पहले भी पिल्लूखेड़ा में हत्या की हुई है। जब उन्होंने कोई भी फिरौती की रकम देने से मना कर दिया और पुलिस को सूचना देने की बात की तो उन्होंने उनके पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने की नीयत से ताला तोड़ दिया और मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जान से मारने की धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दोगे तो पिल्लूखेड़ा में नहीं रहने देंगे। तुम्हारी बाकी सारी प्रॉपर्टी पर कब्जा भी कर लेंगे। जिसकी इस शिकायत पर थाना पिल्लूखेड़ा में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान में लेते हुए तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। थाना पिल्लूखेड़ी की टीम के एएसआई अनिल कुमार ने जांच के दौरान इस मामले में जेल में बंद आरोपी दशरथ को अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार करके उसका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।