पंजाब नेशनल बैंक की इन ऑनलाइन योजनाओं का आप घर बैठे उठा सकते हैं फायदा

You can take advantage of these online schemes of Punjab National Bank sitting at home.

pnb bank अपने ग्राहक को मिस्ड कॉल के जरिए घर पर बैठे बैलेंस की जांच ,मिनी स्टेटमेंट

एटीएम कार्ड ब्लॉक,चेक बुक इश्यू सभी काम कर सकते है। पीएनबी ग्राहक 1800 180 2223 नंबर पर मिस कॉल करके आप अपने खाते के बारे में सूचना पा सकते है।

बैंक बैलेंस पता करने के लिए ग्राहक को 5607040 पर BAL लिखकर एसएमएस भेजना होता है।

इसके साथ पीएनबी ग्राहक 5607040 पर मिस कॉल देकर अकाउंट का बैलेंस चेक किया जा सकता है।

ग्राहक घर बैठे व्हाट्सएप से अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी पा सकते है। पीएनबी बैंक की इस

सर्विस से ग्राहक चेक बुक इश्यू,बैलेंस चेक ,डेबिट कार्ड ब्लॉक और डेबिट कार्ड इश्यू कर सकता है पीएनबी बैंक का व्हाटशप नंबर 9264092640 पर जाकर ऑनलाइन चैट करके अपनी सारी सर्विस पा सकते है।

यूपीआई सर्विस

पीएनबी बैंक की इस सर्विस से ग्राहक अब घर बैठे बैलेंस की जांच कर सकते है इसके आपके खाता पीएनबी के यूपीआई से लिंक होना बहुत ही जरूरी है।

पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देने के लिए पीएनबी वन मोबाइल एप

की शुरुवात की है जिसमे अब ग्राहक घर बैठे अनेक सुविधा फायदा उठा सकता है। आप पीएनबी वन एप के माध्यम से घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते है।

पीएनबी नेटबैंकिंग सर्विस

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट https://www.netpnb.com/ पर लॉगिन करके अपने अकाउंट को खोलने की सुविधा दे रहा है ।पीएनबी की नेटबैंकिन ओपन करने के बाद आप घर बैठे बैलेंस की जांच कर सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक में आप पासबुक से भी अपने खाते का बैलेंस की जांच कर सकते हैं .

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में पासबुक की सुविधा देता है।

एटीएम मशीन में अपना एटीएम डेबिट कार्ड स्वाइप करें।अपने चार अंकों वाला एटीएम पिन दर्ज करें

अब आप हां मेनू से बैलेंस इंक्वारी को सेलेक्ट करें। आपका बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।