यूपी में महिलाओं के लिए निशुल्क होगी बस यात्रा, योगी सरकार ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा

Women in Uttar Pradesh will now have free bus travel, as a gift from the Yogi government on Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं को फ्री यात्रा की सहूलियत दी है।

18 अगस्त की मध्य रात्रि से ही महिलाओं के लिए बसें निशुल्क हो जाएंगी।

यह सुविधा 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी।

इस सुविधा से वे महिलाएं भी भाइयों के पास जाकर राखी बांध सकेंगी जिनकी

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व करीब है।

इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधती हैं।

डिपो में इस समय 137 बसें हैं। इनमें 77 निगम की व 60 अनुबंधित बस के सहारे

यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है

यह सुविधा 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी।

हर स्टाप पर रुकेंगी बसें