OpsBreaking

लजवाना कलां गांव में छात्रों को योग के प्रति किया जागरूक

लजवाना कलां गांव में छात्रों को योग के प्रति किया जागरूक
 
 lajwana kalan village
क्षेत्र के लजवाना कलां गांव में हरियाणा आयुष विभाग और योग आयोग के निदेर्शानुसार ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक किया गया। योग सहायक बलराज आर्य ने बताया कि सुर्य नमस्कार अभियान 12 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत लजवाना कलां गांव के राजकीय स्कूल में सुर्य नमस्कार करवाया गया। बलराज आर्य ने कहा कि योग करने से शरीर की कई बीमारियां कट जाती हैं और शरीर स्वस्थ्य रहता है। योग हमारे पूर्वज आदिकाल से ही करते आ रहे हैं। युवाओं को चाहिए कि वो नियमित रूप से योग करें। उन्होंने कहा कि सुर्य नमस्कार एक पूर्ण व्यायाम है। इसके अपने आध्यात्मिक , शारीरिक और मानसिक लाभ हैं।