OpsBreaking

12 नवंबर को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक संस्थान, सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान।

12 नवंबर को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक संस्थान, सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान।
 
Schools colleges and public institutions

नवंबर महीने में त्योहारों के चलते लगातार छुट्टियां मिल रही है पहले दीपावली पर छुट्टियां रही और अब छठ पर्व के लिए गुरुवार को सरकारी छुट्टी रहेगी वहीं उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकप्रिय त्यौहार इगाश जिसे बुढ़ी दिवाली भी कहा जाता है इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी और इस दिन राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।

उत्तराखंड सरकार ने सन 2024 में छुट्टियां के कैलेंडर में कुल 25 सार्वजनिक और 17 निबंधित छुट्टियां रखी गई है इस कैलेंडर में कुल 27 से 31 अवकाश शामिल है जो स्थानीय त्योहार और परंपराओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं दिवाली के 11 दिन पश्चात मनाया जाने वाला इगाश त्यौहार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में काफी लोकप्रिय माना जाता है कि भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खबर  11 दिन बाद वहां पहुंची थी इसलिए यहां के लोग इसे कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मानते हैं इगाश के दिन भेलो खेलने की भी रिवाज है जिसमें लोग मुसाल जला कर एक विशेष नृत्य करते हैं इगाश का त्योहार किसी भी तरह से दीपावली से कम नहीं होता इस दिन भी घरों में दिए जलाए जाते हैं और पकवान बनाए जाते हैं पहले इस त्यौहार पर राज्य में छुट्टी नहीं होती थी लेकिन अब सरकारी अवकाश घोषित होने के कारण लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं।