Oppo a3x 5g launched:oppo ने लांच किया किफायती रेट में वाटरप्रूफ प्रूफ स्मार्टफोन। जाने इस स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन।
ओप्पो ने अपने इंडियन कस्टमर केयर के लिए ओप्पो a3x 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस मोबाइल स्मार्टफोन को बाजार में दो वेरिएंट में उतारा गया है। ओप्पो कंपनी का यह स्मार्टफोन व्हाइट ब्लैक और पर्पल कलर में लाया गया है स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13000 रुपए से भी कम रखी गई है अगर आप भी इस स्मार्टफोन को13000रुपए के बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ओप्पो का न्यू लांच स्मार्टफोन आपको पसंद आ सकता है।।
ओप्पो के स्मार्टफोन को कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट 84 सीपीयू स्पीड कोर के साथ मार्केट में लेकर आई है।
120 hz अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले।
स्मार्टफोन को कंपनी एचडी प्लस पिक्सल रेगुलेशन 120 हज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है स्मार्टफोन 1000 नीटस पिक ब्राइटनेस के साथ लांच हुआ है।
ओप्पो के स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB रेम प्लस 64GB स्टोरेज और 4GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस स्मार्टफोन में 5100 mah की पावरफुल बैटरी के साथ 45w सुपर वॉक चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Oppo के smartphone का camera 32mp का दिया गया है।