Jind News: जुलाना में पहुंची कांग्रेस की संदेश यात्रा, भाजपा पर खूब गरजी कुमारी शैलजा
Jind News: कांग्रेस पार्टी की संदेश यात्रा जुलाना पहुंचने पर कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा भाजपा पार्टी पर आज जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास नहीं विनाश करके रख दिया है, हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर वन है, सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था आय तो दुगनी नहीं हुई पर किसानों की दुर्गति करके रख दी, किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हुए पर सरकार टस से मस नहीं हो रही है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने जुलाना में कांग्रेस की संदेश यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
जींद-जुलाना की धरती से तख्तापलट का बिगुल भी बच चुका
उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है और जींद-जुलाना की धरती से तख्तापलट का बिगुल भी बच चुका है, भाजपा सरकार जाएगी और कांग्रेस की आएगी। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की सभा में भीड़ देखकर भाजपा के पसीने छूट रहे हैं। राहुल गांधी में एक ही कमी है कि वे झूठ नहीं बोलते, मोदी है जो झूठ बोलकर सत्ता हासिल करते है, उन्होंने कहा कि सच की राह कठिन होती है पर अंत में जीत सच की ही होती है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में जनता परेशान रही है और अब छुटकारा चाहती है, गरीब, दलित, किसान, कर्मचारी, मजदूर, युवा, आंगनबाड़ी सब परेशान है, सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है, कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं उसकी दुर्गति करके रख दी, गरीबों के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है से पांच कि ग्रा राशन नहीं मजदूरी चाहिए, पेपर लीक से युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है, सरकार हाथ पर हाथ रखे हुए है।
सरकार किसान के साथ पोर्टल पोर्टल खेल रही है, कही लोग पीपीपी, फेमिली आईडी को लेकर परेशान है, शहर शहर न रहे और गांव शहर न बन सके इस भाजपा के राज में। भाजपा को पता था कि उसकी सरकार तीसरी बार आने वाली नहीं है तो उसने जनता को गुमराह करने के लिए सीएम ही बदल दिया, उसे भी पता था सरकार तो आने से रही ऐसे में घोषणाएं करने से क्या नुकसान होगा, वे घोषणाओं पर घोषणाएं करने में लगे हुए है वे पूरी तो होनी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को सूपडा साफ तय है।
इस मौके पर कार्यकारी प्रधान रामकिशन गुर्जर, डा. अजय चौधरी,साढ़ौरा की विधायक रेणुबाला, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह टोहाना, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, सुरेंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन आदि मौजूद थे।