हरियाणा में नए साल पर खुलेगा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे, दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को भी होगी आसानी।
हरियाणा में नए साल पर खुलेगा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे, दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को भी होगी आसानी।
Nov 12, 2024, 16:01 IST
open green field national highway :नए साल 2025 पर जींद, सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा इस हाइवे पर नए साल में वाहन चलते हुए नजर आएंगे इस हाइवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत का सफर मात्र 1 घंटे में तय हो जाएगा इसके अतिरिक्त दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी।
तकरीबन 4 साल पहले सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352 ए का निर्माण कार्य शुरू किया गया था 80 किलोमीटर लंबी इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर लगभग 799 करोड रुपए की लागत आएगी उम्मीद है कि आगामी 2 महीना में हाईवे का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा फिलहाल निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।
हरियाणा के लोगों को होगा लाभ।
ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे के शुरू होने से जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी वहांन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही जा सकेंगे।