GK question: जाने ऐसे 10 सवाल जवाब जो आपको परीक्षा में आएंगे काम
1. भौतिकी का नोबेल जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर
सीवी रमन
2. वॉट्सएप पर जल्द गूगल की तरह ही वेब आधारित क्या सर्च कर सकेंगे?
उत्तर
व्हाट्सएप पर जल्द गूगल की तरह वेब आधारित इमेज सर्च कर सकेंगे
3. पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 2024-25 से 2030-31 तक के लिए कितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं?
उत्तर
3600 करोड रुपए
4. हरियाणा पुलिस की टीमों के पास 63 स्वॉन डॉग तैनात हैं, इसमें कितने जर्मन शेफर्ड हैं?
उत्तर
16 जर्मन शेफर्ड है।
5. अमेरिका के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
उत्तर : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने
6. इटली क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जोकि इस देश से पहला रजिस्ट्रेशन है?
उत्तर
24 वर्षीय मीडियम पेसर थॉमस जैक ड्रेका
7. अमेरिका में 1975 का दुर्लभ सिक्का कितने करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है?
उत्तर
5 करोड़
8. साड़ी कसकर बांधने से 'पेटीकोट कैंसर' का खतरा, कितनी महिलाओं में इसकी पुष्टी हुई?
उत्तर
दो महिलाओं में
9. केरल के कौन से ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने ?
उत्तर
जलज सक्सेना
10 मुर्गे के आकार में बने किस होटल को वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया शामिल?
उत्तर
फिलीपींस के कैंपुएस्टोन हाईलैंड रिसॉर्ट