OpsBreaking

बॉक्स ऑफिस पर सितंबर के आखिरी दिनों में आई देवरा आते ही छा गई। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार में ही कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए

 
बॉक्स ऑफिस Devra

आरआरआर' फेम एक्टर(r r r frame actor) जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) इन दिनों फिल्म 'देवरा पार्ट 1'(Devra part 1) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कोरताला शिवा(tala Shiva) के डायरेक्शन(direction) में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस में announcement के टाइम से ही क्रेज देखने को मिला है। वहीं, जब ये फिल्म रिलीrelease हुई, तो रिलीज के पहले ही दिन धाकड़ कमाई से ओपनिंग की और अब देवरा के चौथे दिन का कलेक्शन (4th day collection)सामने आ गया है।

'देवरा' जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और जूनियर एनटीआर(junior NTR) की साथ में पहली फिल्म है। एक्शन(action) से भरपूर इस मूवी में दोनों का बेधड़क रोमांस(bedhadak romance) भी देखने को मिला है। वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस मूवी में नेगेटिव रोल(negative roll) में नजर आए हैं। 'देवरा' (Devra movie)साउथ और हिंदी के मिश्रण की फिल्म है। दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 150 करोड़ (third day 150 crore)के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया।