OpsBreaking

एक साल में 20 हजार से ज्यादा बिजली का बिल आने पर बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी दुकान से फ्री में नहीं मिलेगा राशन ,जाने पूरे नियम

एक साल में 20 हजार से ज्यादा बिजली का बिल आने पर बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी दुकान से फ्री में नहीं मिलेगा राशन ,जाने पूरे नियम
 
bpl card holders

bpl card:गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के सरकारी दुकान से मिलने वाले राशन पर कैंची चलने वाली है। नया पैमाना बिजली बिल से जोड़ा जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल भुगतान हर वर्ष 20 हजार से ज्यादा होगा, उनका राशन कार्ड खाद् आपूर्ति विभाग की इस सूची से हटा दिया जाएगा। इस संबंध में उपभोक्ताओं को संदेश भेजकर आगाह भी किया जाने लगा है लेकिन अधिकारी फिलहाल खुलकर यह पुष्टि नहीं कर रहे लेकिन नियमों का हवाला देते हुए राशन कार्डों की जांच की बात जरूर स्वीकार कर रहे हैं।

कुरुक्षेत्र जिले में बकायदा डिपो संचालकों द्वारा इस संबंध में कार्ड धारकों को सूचना दी जाने लगी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे उपभोक्ताओं के राशन पर यह कैंची कब से चलेगी लेकिन कार्ड धारकों में खलबली भी देखी जा रही है। जिले के डिपो संचालकों ने बिना पहचान दिए बताया कि सरकार ने पहले धड़ल्ले से राशन कार्ड बनाए लेकिन अब उनकी जांच भी की जा रही है, जिसके चलते अब बिजली बिल से संबंधित नियम के अनुसार राशन कार्ड काटे जाने की सूचनाएं उन तक पहुंचने लगी है। वे भी राशन कार्ड धारकों को सूचित कर रहे हैं। जिले में दो लाख एक हजार 511 कार्ड धारक है, जिनमें से एक लाख 85 हजार 857 बीपीएल राशन कार्ड धारक है।

 परिवार पहचान पत्र से ली जा रही जानकारी : सैनी

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से इस संबंध में कई शर्तें तय की गई है, जिनमें एक यह भी शामिल है। यह सब जानकारी परिवार पहचान पत्र से ही मिल पा रही है। अब क्रीड विभाग ही इस संबंध में तय नियम व शर्तों के अनुसार राशन कार्ड जारी रखने का फैसला लेता है जबकि फिलहाल खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से इस संबंध मैं कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।


डिपो की ओर से उपभोक्ताओं को भी भेजे जाने लगे संदेश

बीपीएल कार्ड धारकों के लिए तय किए गए हैं कई नियम