OpsBreaking

इंस्टाग्राम पर आईफोन खरीदने का विज्ञापन दिखा एक लाख 17 हजार ठगे

इंस्टाग्राम पर आईफोन खरीदने का विज्ञापन दिखा एक लाख 17 हजार ठगे
 
इंस्टाग्राम पर आईफोन

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर आईफोन खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ एक लाख 17 हजार 990 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में विद्यापीठ मार्ग निवासी साहिल कुमार ने कहा कि वह कैनरा बैंक में कार्यरत है।

17 जनवरी को उसने इंस्टाग्राम पर एपल मोबाइल से संबंधित विज्ञापन देखा था। जब उसने विज्ञापन पर क्लिक किया तो वह एक वेब पेज पर ले गया, जहां पर उसने आईफोन 16 व आईफोन 15 खरीदने के लिए आॅर्डर किया। उसने चेकआउट के लिए आईफोन 15 के लिए क्रेडिट कार्ड से 54103 रुपये व आईफोन 16 के लिए अपने 63887 रुपये का भुगतान कर दिया।

पैसे भेजने के बाद जब उसने अपने आॅर्डर के लिए चेक किया तो वहां पर उसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं मिली। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। जांच अधिकारी एसआई रामनिवास ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।