OpsBreaking

ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को सिखाए योग के गुर

ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को सिखाए योग के गुर
 
yoga teachings
क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को योग के गुर सिखाए गए। योग सहायक शर्मिला ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 12 जनवरी से 12 फरवरी तक योग के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्राहमणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को योग के प्रति जागरूक किया गया है। योग करने से शरीर स्वस्थ बनता है। योग हमारे पूर्वजों की पहचान है आज योग को भारत ही नही बल्कि दुसरे देश के नागरिक भी अपना रहे हैं। योग करने से शरीर की काफी बीमारियां कट जाती हैं।