पति व भाई को बुला प्लेटफार्म पर बेटी छोड़ महिला गायब

गांव बिटानी की महिला ने पहले अपने पति तथा भाई को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया। फिर मासूम बेटी को प्लेटफार्म पर बुला रेलगाड़ी से गायब हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बिटानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली इलाके में विवाहित है।
उसका साला भी उसके पास रहता है। उसकी 28 वर्षीय पत्नी चार वर्षीय बेटी को लेकर मायके लिए निकली थी। उसकी पत्नी ने उसे तथा उसके भाई को रेलवे स्टेशन पर बुला लिया। जब वे प्लेटफार्म पर पहुंचे तो उसकी पत्नी ने बेटी को नीचे उतार दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी रेलगाड़ी से गायब हो गई। फोन भी बंद हो गया। बाद में देर रात को उसके फोन पर कॉल आई और खुद को अमृतसर बताया। जिसके बाद उसका फोन स्विच आॅफ हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।