OpsBreaking

बड़े लोग भी क्यों लेते हैं होम लोन, क्या है इसके फायदे, जानिए पूरी जानकारी।

Why do big people also take home loans, what are its benefits, know the complete information.
 
 home loans

home loan:जिसके पास घर खरीदने के लिए पैसे नहीं है उनके लिए होम लोन काफी मददगार होता है क्योंकि इसके माध्यम से एकमुशत पैसों का इंतजाम हो जाता है और लोन की रकम को उधाकरता धीरे-धीरे किस्तों में चुकाता है लेकिन तमाम लोग ऐसे भी हैं जिसके पास अधिक पैसा है लेकिन फिर भी मकान खरीदने के लिए वह बैंक से लोन लेते हैं वह इसलिए क्योंकि होम लोन लेने से कई तरह के फायदे होते हैं।


होम लोन लेने से फायदे।

होम लोन लेने से कन्फर्म हो जाता है कि जो प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं उस पर किसी तरह का विवाद तो नहीं इसका कारण है कि लोन मंजूर करने से पहले लीडर  प्रॉपर्टी का टाइटल और रिकॉर्ड चेक करके यह पक्का करते हैं कि इस पर कोई डीशपूट तो नहीं है वही लीगल वेरिफिकेशन के जरिए सभी जरूरी  डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है इसलिए सुनिश्चित हो जाता है की प्रॉपर्टी पर किसी दूसरे का हक तो नहीं है।


होम लोन लेने पर दूसरा बड़ा फायदा है टैक्स का मिलना होम लोन की मदद से अगर घर खरीद रहे हैं तो हर साल आप लाखों रुपए का टैक्स से बचा जा सकता है वर्तमान नियम के मुताबिक इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 24 बी के तहत इंटरेस्ट पेमेंट पर वित वर्ष में ₹2,00000 की छूट मिलती है प्रिंसिपल अमाउंट रीपेमेंट में क्षेत्र 80c के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट मिलती है अगर आपने एप्लीकेट की मदद से होम लोन लिया है तो ऐसे में दोनों एप्लीकेशन अलग-अलग टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं और कल 7 लाख तक का टैक्स से बचा जा सकता है।

 अन्य सभी लोन के बजाय होम लोन सबसे सस्ता होता है एक्सपर्ट मानते हैं कि भविष्य में उनकी ब्याज दरों को कम करके और आकर्षित कर सकते हैं ऐसे में अपनी सेविंग को खत्म करके मकान खरीदने से अच्छा है कि आप बेहतर ब्याज दरों के साथ होम लोन लेकर मकान ले सेविंग को अपने रिटायरमेंट फंड और भविष्य की अन्य जरूरत के लिए बचा कर रखें यही सोचकर पास में पैसे होने पर भी लोग होम लोन लेते हैं।

होम लोन को टॉप अप भी किया जा सकता है अगर आपने कोई सेमी फरनिशड या पुराना अपार्टमेंट खरीदा हो तो इसके इंटीरियर में काफी पैसा लगता है इसमें अपने जमा पूंजी को खर्च करने या फिर पर्सनल लोन लेकर काम करने से बेहतर है कि आप होम लोन को टॉप अप कर कर अपना काम करवा सकते है होम लोन पर टॉप अप आपको पर्सनल लोन से सस्ता पड़ेगा इसके अलावा इसमें किसी तरह के हिडेन चार्जर नहीं लगता और इसे चुकाने के लिए अच्छा खासा समय भी मिलता है।