OpsBreaking

2024 में शारदीय नवरात्रे कब है और इसका क्या महत्व है।

2024 में शारदीय नवरात्रे कब है और इसका क्या महत्व है।
 
 shardiya navratri in 2024
 shardiya navratri 2024:हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल में चार बार नवरात्रि आते हैं जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होते हैं जो ग्रहस्थ लोगों के लिए अच्छे नहीं माने जाते इसके साथ ही चैत्र मास में पड़ने वाले चैत्र नवरात्रि और अश्विन मास  में पड़ने वाले शारदीय नवरात्रि होते हैं चैत्र नवरात्रि मार्च और अप्रैल महीने में आते हैं वही शारदीय नवरात्रों की बात करें तो इस साल अक्टूबर माह में पड़ रहे हैं शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों के पूजा विधि वत की जाती है इस साल पूरे 9 दिनों के शारदीय नवरात्रे होंगे।


2024 में शारदीय नवरात्रे कब है।


आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 12:19 से शुरू हो रही है और 4 अक्टूबर सुबह 2:58 पर समाप्त हो रही हैं ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार को शुरू हो रहे हैं और इसका समापन 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को हो रहा है।


कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त।

नवरात्रों के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के साथ कलश स्थापना का भी उधर है कल स्थापना का शुभ मुहूर्त 3 अक्टूबर को सुबह 6:19 से लेकर 7:23 तक रहेगा और अभिजीत मुहूर्त 11:52 से लेकर 12:40 तक रहेगा नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा धरती पर निवास करती है ऐसे में वह किसी ने किसी वाहन में सवार होकर आती हैं  इस बार मां डोली में सवार होकर आएगी मान्यता यह है की मां का डोली से आना सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं


शारदीय नवरात्रों का महत्व।

पुराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रों को ही धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन जब भगवान श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की तब वह चैत्र नवरात्रों का इंतजार नहीं करना चाहते थे और आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि को दुर्गा पूजा आयोजित की गई तभी से शारदीय नवरात्रों को धूमधाम से मनाने लगे देवी भागवत पुराण में भी भगवान श्री राम द्वारा शारदीय नवरात्रों का व्रत और शक्ति पूजा करने का वर्णन लिखा है इसके साथ ही आश्विन मास में  मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस पर आक्रमण कर दिया और इसे 9 दिन तक युद्ध किया और 10 वे दिन राक्षस का संघार कर दिया इसलिए 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा शक्ति के रूप में कि जाती हैं।