केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना क्या है जानिए इनके लाभ।
पैसे निवेश करने पर आपको सरकार द्वारा 8.1% ब्याज दिया जाता है जिसके तहत आपको मेच्योरिटी के रूप में ज्यादा रकम मिलती है इतना ही नहीं पैसे जमा करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा के तहत टैक्स में भी छूट दी जाती है।
निवेश करने पर मिलने वाले फायदे।
आप इसमें छोटी रकम जमा करके अच्छी में रोटी मैच्योरिटी प्राप्त कर सकते हैं आप जितने भी पैसे जमा करोगे उतना ही अधिक ज्यादा खंड आपको दिया जाएगा अगर किसी ने बच्चे गोद भी ली है तो वह स्कीम का लाभ ले सकते हैं जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तो उनके बाद अकाउंट खुद ऑपरेट कर सकती है इनके अलावा आपके द्वारा जितने भी पैसे जमा किए गए हैं उनका 50% पैसा आपकी बेटी निकलवा सकती हैं।
अगर आप सूखने से मृद्धि योजना में हर महीने ₹250 जमा करवाते हैं तो 15 साल तक आपका टोटल 45,000 रुपए जमा होंगे इनके बाद आपको 21 साल पूरे होने पर टोटल ब्याज 93,552 रुपए मिलेंगे और पूरी अमाउंट 1,38552 रुपए दिए जाएंगे।
हर महीने ₹500 जमा करने पर आपको मैच्योरिटी ₹90,000 जमा करने में जिसके बाद आपको कुल ब्याज 1,87,103 रुपए मिलेगा और पूरी रकम 2,77, 103 रुपए दी जाएगी वही आप अगर हर महीने हजार रुपए जमा करवाते हैं तो आपका कल जमा 1,80000 रुपए होगा और आपको 8 पॉइंट 20ब्याज दर के हिसाब से 3,74,206 ब्याज मिलेगा और पूरे पैसे 5,54,206 दिए जाएंगे।
इसी तरह अगर आप हर महीने ₹1500 जमा करते हैं तो आपको जमा राशि 2,70000 रुपए होंगे इसके बाद आपको 8 पॉइंट 2% ब्याज के हिसाब से 5,61309 रुपए मिलेंगे और वही पूरी रकम 8,31,309 रुपए दिए जाएंगे।
वहीं अगर आप हर महीने ₹2,000 जमा करवाते हैं तो आपकी जमा राशि 3,60000 हो जाएगी और मिलने वाले ब्याज के रूप में 7,48, 412 रुपए और पूरे पैसे 11, 8,412रू मिलेंगे।
इस योजना में आप कैसे खुलवा सकते हैं अपने बेटी का अकाउंट।
अकाउंट खोलने के लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या फिर बैंक में जाना पड़ेगा और वहां जाकर SSY का आवेदन पत्र प्राप्त करना है इनके बाद पूछी गई सभी जानकारी फॉर्म में भर देनी है अब आपको बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिता का प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जोड़कर जहां से अपने फार्म लिया था वहां पर जमा कर दीजिए इनको बाद नगद
या फिर चेक के जरिए राशि का भुगतान करें।