OpsBreaking

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को  लेकर उनके पति सोमवीर राठी का छलका दर्द।

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को  लेकर उनके पति सोमवीर राठी का छलका दर्द।
 
vinesh phogats husband somveer rathi

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच से डिस क्वालीफाई होने के बाद विनेश मानसिक तौर पर टूट चुकी है दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का शानदार स्वागतम किया गया लोग उनके नाम के जयकारे लग रहे थे और विनेश से संन्यास से वापसी करने की बात भी लोगों द्वारा कही गई विनेश के पति सोमवीर राठी ने कहा है कि अब वापसी करना बहुत मुश्किल बात है।


विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी पेरिस में इनके साथ थे पत्नी के संन्यास पर उन्होंने कहा है कि विनेश के अंदर अभी भी बहुत खेल बाकी है यह मैं अच्छी तरह जानता हूं यह हमारा आखरी ओलंपिक खेल नहीं है इसका सपना था कि वह 2032 तक खेलेगी जब तक खिलाड़ी फिट है उसे खेलना चाहिए लेकिन उस रात हमने बहुत सोचा और सोच समझकर यह  फैसला लिया है.

 
उन्होंने कहा है कि इस रात सोचा की फेडरेशन हमारे साथ नहीं है कोई भी हमारे साथ नहीं है हम किसके लिए खेले खिलाड़ी को बैक सपोर्ट मिलता है वह हमारे पास नहीं था एक अकेला आदमी खिलाड़ी नहीं बनता उसे हर जगह साथ की जरूरत है होती है फेडरेशन की जरूरत पड़ेगी सरकार की जरूरत पड़ेगी 2 साल से क्या चल रहा है वह सब देख लिया विनेश के लिए बहुत मुश्किल मुश्किल हैइनको हर जगह  टक्कर मारनी पड़ती है कहां तक टक्कर मारोगे जितना उसने किया ही था हमारे लिए कम नहीं है।


सोमवीर राठी ने बताया है कि जो लोग चहाते हैं कि है कि विनेश रेसलिंग से वापसी ना करें वह इन सभी को फैसले का कारण बताएंगे सोमवीर ने कहा है कि अभी हमने किसी को नहीं बताया कि हमने गेम छोड़ने का फैसला क्यों लिया फिलहाल सबको लग रहा है की भावना में बेहकर फैसला लिया गया है हम जब इन्हें समझाएंगे तो समझ जाएंगे कि हमारे इस फैसले के पीछे का कारण क्या है।
उन्होंने 6 अगस्त की रात के हालात के बारे में बताया उन्होंने कहा है कि बस हम ही सोच रहे थे कि किसी भी कारण वेट कम हो जाए और देश का मेडल पक्का हो जाए विनेश इसके लिए सब कुछ करने को तैयार थी जो लोग वहां थे उन्होंने सब कुछ किया किसी और से कोई कमी नहीं रही वह रात हम बया नहीं कर सकते।