OpsBreaking

विनेश फोगाट को खोप पंचायत की तरफ से किया जाएगा सम्मानित पंचायत की तरफ से दिया जाएगा 73 लाख रुपए का (गोल्ड मेडल)।

विनेश फोगाट को खोप पंचायत की तरफ से किया जाएगा सम्मानित पंचायत की तरफ से दिया जाएगा 73 लाख रुपए का (गोल्ड मेडल)।
 
 gold medal

Paris Olympics in 2024:2024 में पेरिस ओलंपिक गेम्स में डिश क्वालीफाई होने के कारण फाइनल खेलने से रोकने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को एक खास स्वर्ण पदक दिया जाएगा दरअसल पदक खाप पंचायत द्वारा विनेश को सम्मानित करने के लिए फैसला लिया गया है इस दौरान विनेश को स्वर्ण पदक भी दिया जाएगा जिसकी कीमत तकरीबन 73 लाख रुपए हो सकती हैं पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था इस कारण उसे डिस क्वालीफाई कर दिया गया था।

25अगस्त को किया जाएगा सम्मानित समारोह है।

विनेश फोगाट के पति सोमवीर  ने बताया है कि सम्मान समारोह विनेश के गांव बलाली में 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा इस समारोह में हरियाणा के अलावा आसपास के कई राज्यों की खोप पंचायत आएगी।

सोमवीर ने यह भी कहा है कि हम विनेश को वैसे ही गोल्ड मेडल देंगे जैसा कि ओलंपिक में चैंपियन बनने पर मिलता है इसका वजन 50 किलोग्राम 100 ग्राम हो सकता है उन्होंने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है की विनेश के खिलाफ साजिश रची गई लेकिन उन्होंने लगातार 3 मैंच जीतकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है.

इसका हर देशवासी ने गोल्ड मेडल से ज्यादा सामान देना चाहता है ओलंपिक खेलों में चैंपियन बनने पर एथलीटन को स्वर्ण पदक दिया जाता है लेकिन यह स्वर्ण पदक पूरी तरह से सोने का नहीं होता है इसमें सोने की मात्रा बहुत कम होती है इसमें ज्यादातर लोहे व चांदी की मात्रा अधिक होती है ओलंपिक पदक 85 मिली मीटर चौड़े और 9.2 मिली मीटर मोटे होते हैं लेकिन हम विनेश को इससे भी अधिक कीमती देशवासियों का प्यार और साथ में गोल्ड मेडल मिलेगा।