OpsBreaking

नवरात्रों में सब्जियों के भाव में उछाल, फलों के भाव में भी आई तेजी, आलू ने भी नहीं दी राहत जानिए सब्जियों के ताजा रेट।

नवरात्रों में सब्जियों के भाव में उछाल, फलों के भाव में भी आई तेजी, आलू ने भी नहीं दी राहत जानिए सब्जियों के ताजा रेट।
 
 navratri fruits prices

नवरात्रों में सब्जियों के भाव पहले से भी अधिक हो गए हैं खासकर टमाटर आलू समेत गई सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिली है दुकानदारों का बताना है कि आलू की कीमत कम होने की उम्मीद थी लेकिन इनकी कीमत में तेजी आई है दुकानदार ने कहा है कि थोक मंडी और फुटकर सब्जी मंडी सब्जियों के दाम में ज्यादा फर्क नहीं है वही खरीदारों का कहना है कि आलू यह एक ऐसी सब्जी है जो गरीब आदमी बहन का प्रयोग कर सकता है लेकिन अब इसके दाम भी काम नहीं हुए हैं इसमें आम ग्राहकों को काफी दिक्कतें आई है।


लखनऊ मंडी में सब्जी  खरीदने आई महिलाओं का कहना है कि सब्जियों के बाहों में घरों का बजट बिगाड़ दिया है देखा जाए तो जून से लेकर अब तक सब्जियों के बाहों में बढ़ोतरी देखने को मिली है अब तो नवरात्रि शुरू हो गए हैं जिसे के चलते सब्जियों के साथ ही फलों के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है बीच में कुछ रात मिली थी लेकिन उन्होंने आए दिन सब्जियों के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है त्यौहार भी शुरू होने वाले ऐसे में खर्च का बोझ अधिक हो जाएगा घर के बजट को ध्यान में रखते हुए मंडी से सब्जियां खरीद रहे लोगों ने कहा है कि यहां भी दमोह में ज्यादा फर्क नहीं है।


10 से ₹15 बढे सब्जियों के भाव।

दरभंगा सब्जी मंडी के महामंत्री शाहनवाज हुसैन के अनुसार बारिश से फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है थोक रेट में आलू 20 से 25 रुपए पहाड़ी आलू 20 25 से 30 35 रुपए लकी 20 से 30 रुपए धनिया तीन 100 से ₹500 मिर्च 40 से 60 रुपए टमाटर 40 से ₹50 प्रति किलो हो गए हैं।


सब्जियों के फुटकर रेट।

आलू 30 से35

प्याज 60 से 70

टमाटर 80 से 100

अदरक 140

लहसुन 400 400