OpsBreaking

मनी प्लांट को गलने से बचाने के लिए करें इन टिप्स का प्रयोग।

मनी प्लांट को गलने से बचाने के लिए करें इन टिप्स का प्रयोग।
 
मनी प्लांट

मनी प्लांट को हर घर की शान माना जाता है लेकिन बहुत सी जगह पर यह पौधा सूखने या फिर गलने लगता है इसको गलने से बचाने के लिए और उनकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं।


अधिकतर लोग मनी प्लांट को घर में लगाना पसंद करते हैं लेकिन पोधा सुख जाता है ऐसे में आवश्यक है कि मनी प्लांट की देख रेख सही ढंग से की जाए अगर आपके घर में लगा मनी प्लांट भी गलने लगा है तो आप कुछ टिप्स अपना करके हरा भरा कर सकते हैं वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ लोग मनी प्लांट को घर की बरकत से जोड़कर रखते हैं जिसके चलते ज्यादातर लोग चहाते हैं कि उनके घर में लगी मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी हो।


गलने से बचाने के लिए कुछ टिप्स।

बहुत से लोग मनी प्लांट को गार्डन में लगाते हैं जिससे तेज धूप की वजह से पौधा सूखने लगता है और उनके पत्तियां पीली पड़ जाती है कई बार ज्यादा पानी की वजह से पौधा गलने  लग जाता है और इसकी जड़ें बिल्कुल गल जाती है ऐसे में आपसे कहे कि मनी प्लांट को सेड वाली जगह पर रखा जाए जिससे ज्यादा धूप व पानी ना मिले पौधे को थोड़ी धूप और हवा पानी मिलता रहे अगर मनी प्लांट को सेड में रखना पॉसिबल नहीं है तो आप इनको किसी कॉटन के कपड़े से ढक कर भी रख सकते हैं।


कुछ लोग मनी प्लांट को घर में लगाना पसंद करते हैं जिसके लिए कई तरह की बोतलों का प्रयोग किया जाता है बता दे कि मनी प्लांट को कांच की बोतल में रखना बेहतर होता है लेकिन मनी प्लांट को फ्रेश बनाए रखने और उनके ग्रंथ को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान रखें की बोतल के पानी को बदलते रहे इसके लिए आप एक-दो दिन में पुराने पानी को निकालकर साफ पानी बोतल में डालें अगर मौसम ठंडा हो तो आप पानी को तीन-चार दिन में बदल सकते हैं इससे मनी प्लांट में कीड़े नहीं लगते और यह अच्छे से ग्रौथ करती है।


आपके घर में लगी मिनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए मनी प्लांट की कटिंग  और सूखी पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहे इनकी शाखाओ को भी काट कर ठीक करते रहे जिसे मनी प्लांट की बेल गमले के बाहर की ओर नहीं फैलेगी  साथ ही मनी प्लांट को मृत शाखों पर अपनी एनर्जी बेस्ट नहीं करनी पड़ेगी और पौधे की ग्रोथ बढ़ती जाएगी।