OpsBreaking

मनी प्लांट के पौधे को अधिक घना और हरा भरा करने के लिए हफ्ते में एक बार करे कॉफी का इस्तेमाल।

मनी प्लांट के पौधे को अधिक घना और हरा भरा करने के लिए हफ्ते में एक बार करे कॉफी का इस्तेमाल।
 
मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा घर में सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है मनी प्लांट आसानी से घर के अंदर लगाया जा सकता है अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर मनी प्लांट लगाते हैं तो आपके मनी प्लांट तेजी से ग्रोथ करेगा।

आज के समय में मनी प्लांट लगाने का काफी क्रेज बढ़ गया है अगर आपको भी गार्डनिंग का शोक है और घर में मनी प्लांट का पौधा रखा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसमें आपका मनी प्लांट तेजी से ग्रोथ  करेगा आप चाहे तो मनी प्लांट की बेल को लंबा कर सकते हैं या फिर पौधे को छोटा रखकर घना बना  सकते हैं साथ ही हम आपको मनी प्लांट के एक पौधे से कई दूसरे पौधे तैयार करने का भी तारिक बताएंगे आप इसमें मनी प्लांट के नए पौधे तैयार कर सकते हैं।

कैसे करें मनी प्लांट के नए पौधे तैयार।

मनी प्लांट के लंबी टहनियों से आप नए पौधे आसानी से उगा सकते हैं इसके लिए मिनी प्लांट की बेल में जहां गांठ हो उसके 1 इंच नीचे से कटिंग कर लें सारे पत्तों के नीचे 1 गाठ पाई जाती है अभी इसे किसी एक नए गमले में लगाए आप इन्हें पानी में भी लगा सकते हैं इसके अलावा मनी प्लांट को मिट्टी के साथ कंपोस्ट खाद मिक्स करके भी लगा सकते हैं शुरुआत में प्लांट में पानी बहुत कम दे हफ्ते में एक बार या मिट्टी सूखने पर पानी दे मनी प्लांट के डायरेक्टर धूप में या अंधेरे में ना रखें।


मनी प्लांट के पौधों की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं।

मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाने के लिए पौधे को उजाले यानी सूरज की रोशनी वाली जगह पर रखें हफ्ते या 10 दिन में पानी अवश्य डालें अगर पौधा आउटडोर में रखा है तो आप मिट्टी सूखने पर पानी डाले मनी प्लांट में हफ्ते में एक बार अपनी किसी भी तरह का कोई फर्टिलाइजर डालते रहे इसमें पौधे बड़ी तेजी से बढ़ेंगे मनी प्लांट में घर में तैयार होने वाले कई तरह के फर्टिलाइजर आप डाल सकते हैं दाल चावल धोने के बाद पानी को फेके नहीं इस पानी को हफ्ते में एक दिन मनी प्लांट में डाल दे इस के अतिरिक्त हरी सब्जियों के पानी को मनी प्लांट के पौधों में डाल दे इसे नेचुरल फर्टिलाइजर बनता है चाय बनाने  के बाद चाय पत्ती को धोकर सुखा ले और इसे पौधे में डाल दे यह मनी प्लांट के लिए बेस्ट होममेड फर्टिलाइजर है इसमें मनी प्लांट को नाइट्रोजन मिलता है और कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं।


मनी प्लांट में कॉफी का भी करें इस्तेमाल।

यदि आप चाय पत्ती की जगह है कोफी का प्रयोग कर सकते हैं एक चम्मच कॉफी पाउडर को 1 लीटर पानी में मिक्स कर ले और सीधे इस पानी को मनी प्लांट में डाल दे आपको 15 दिन में इस पानी को एक बार डालना है ध्यान रखें बार-बार और जल्दी-जल्दी आपको फर्टिलाइजर नहीं देना है हफ्ते में एक बार ही किसी भी फर्टिलाइजर प्रयोग करें मनी प्लांट का पौधा तेजी से ग्रोथ करेगा।