OpsBreaking

यूपी सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों, पेंशनधारीयो की कर दी बल्ले बल्ले 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

यूपी सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों, पेंशनधारीयो की कर दी बल्ले बल्ले 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता
 
up cm
यूपी सरकार 8 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनधारियों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने जा रही है। इसमें 4% की बढ़ोतरी की जाएगी। महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई, 2024 से किया जाएगा। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान हो सकता है। जुलाई से लेकर अक्टूबर(October) तक बढ़े हुए DA की धनराशि राज्यकर्मियों के GPF खाते में जमा कर दी जाएगी। वहीं, दिसंबर(December) में मिलने वाले नवंबर(November) महीने के वेतन में बढ़े हुए 4% DA का भुगतान नगद किया जाएगा।