OpsBreaking

चाकू से जानलेवा हमला करने पर दो नामजद, कुछ अन्य पर मामला दर्ज

चाकू से जानलेवा हमला करने पर दो नामजद, कुछ अन्य पर मामला दर्ज
 
jind news

एकलव्य स्टेडियम के निकट चाकू से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हैबतपुर निवासी शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है।

पांच जनवरी को उसके फोन पर अलग नंबरों से रितिक रेढू तथा अंशू बूरा ने धमकी दी थी। गत दिवस वह अपने दोस्त के साथ टहलने के लिए एकलव्य स्टेडियम के पास आया हुआ था। उसी दौरान रितिक रेढू तथा बाइकों पर आए लगभग 20 युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुभम की शिकायत पर रितिक रेढू तथा अंशू बूरा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।