OpsBreaking

सिरसा जिले के कांगदाना गांव की बेटी ट्विकल पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल 

सिरसा जिले के कांगदाना गांव की बेटी ट्विकल पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल 
 
बेटी ट्विकल पुनिया

हरियाणा पंचकूला के चौधरी देवीलाल स्टेडियम  खेल महाकुंभ बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की 31 जुलाई से  लेकर 3 अगस्त 2024 तक  प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।हम।आपको बता दे की इस पर्रियोगिता में सिरसा जिले के कागदाना गांव की बेटी ट्विकल पूनिया ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे गांव का नाम रोशन करने के साथ साथ कॉलेज का भी नाम रोशन पूरे हरियाणा प्रदेश में किया है।

हम आपको बता दे यह जानकारी देते हुए वॉलीबॉल कोच डॉ. जसबीर सिंह जाखड़ दी है कोच जसबीर सिंह जाखड़ ने बताया कि  ट्विंकल पूनिया महिला महा- विद्यालय जमाल की बीए प्रथम वर्ष  की छात्रा है। ट्विंकल पूनिया पुत्री सुनील पूनिया कागदाना गांव की निवासी है ट्वीकल पूनिया ने (70 से 75 किलो भार वर्ग) ने गोल्ड मेडल एवं नैना पुत्री राम सिंह ( 48 से 50 किलो भार वर्ग) ने ब्रॉन्ज मेडल गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में चल रहे खेल महाकुंभ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ममता पुत्री दिलीप सिंह ने राज्य स्तर पर 


 इस विशेष उपलब्धि पर कॉलेज प्रधान राजेश कुमार, निदेशक वेद प्रकाश गुप्ता, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दलजीत सिंह एवं अन्य स्टाफ सदस्य गण ने इन खिलाडियों को हार्दिक बधाई दी।