OpsBreaking

हिसार से कालका के लिए वाया पटियाला शुरू होगी ट्रेन, चंडीगढ़ जाने में लगेंगे सिर्फ 6 घंटे

हिसार से कालका के लिए वाया पटियाला शुरू होगी ट्रेन, चंडीगढ़ जाने में लगेंगे सिर्फ 6 घंटे
 
हिसार से कालका

वर्ष 2025 रेल यात्रियों के लिए शुभ होने वाला है क्योंकि वर्षों से हिसार से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने की उनकी मांग पूरी होती दिखाई दे रही है। हालांकि टोहाना वासियों ने हिसार से जाखल होते हुए वाया टोहाना, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र व अंबाला होते हुए चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरू किए जाने की मांग की थी, लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा कुरुक्षेत्र से अंबाला के बीच ट्रेनों के अधिक आवागमन को कारण बताते हुए इसे टोहाना की बजाय वाया धुरी पटियाला शुरू करने का संकेत दिया है।

संभावना है कि जल्द ही सभी तरह के तकनीकी पहलुओं को सुलझाकर हिसार से चंडीगढ़ मेमू ट्रेन चलाने का काम किया जाएगा। इस संबंध में अगले सप्ताह राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य राजेश नागपाल भी रेल मंत्री से मिलेंगे और उक्त शुरू की जाने वाली मेमू ट्रेन को वाया टोहाना शुरू करने के लिए पुरजोर मांग भी करेंगे ताकि टोहाना क्षेत्र के हजारों लोगों को भी उक्त ट्रेन का लाभ मिल सके।

हिसार से चंडीगढ़ की दूरी है 299 किमी

हिसार से चंडीगढ़ लगभग 299 किमी लंबे इस रेलमार्ग पर लगभग 6 घंटे का समय लगेगा। हिसार से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन शुरू होने के बाद हिसार, बरवाला, उकलाना, टोहाना क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। उक्त ट्रेन के यात्री सुविधा अनुसार समय सारिणी को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

ट्रेन मोड़ने का झंझट नहीं होगा

दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य राजेश नागपाल ने बताया कि चूंकि उक्त ट्रेन मेमू है। जिसके दोनों और इंजन लगा होता है। इसलिए यदि उक्त ट्रेन को वाया टोहाना भी चलाया जाता है तो जाखल व नरवाना में उक्त ट्रेन को मोड़ने का भी कोई झंझट नहीं होगा।

रेलमंत्री से आग्रह किया था

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि क्षेत्र वासियों की वर्षों पुरानी मांग पर सुध लेते हुए उन्होंने रेल मंत्री को ट्रेन चलाने के लेकर आग्रह किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने सभी तरह के के तकनीकी पहलुओं पहलुओं पर विचार-विमर्श किया है। उक्त ट्रेन को वाया टोहाना चलाए जाने के लिए कुख्यक्षेत्र से अंबाला के बीच में ट्रेनों का अधिक आवागमन बाधा बन रहा है। इसलिए उक्त मेमू ट्रेन को वाया धुरी चलाए जाने के लिए योजना पर कार्य चल रहा है। यदि वाया तो होना ट्रेन चलाया जाना संभव नहीं हुआ तो वह प्रयास करेंगे कि उक्त ट्रेन का जमालपुर शेखां में ठहराव हो जाए ताकि टोहाना क्षेत्र के लोग जमालपुर शेखो से चंडीगढ़ की यात्रा का लाभ ले सकें।